छत्तीसगढ़

CG – सरपंच प्रतिनिधि दीपक मधुकर के नेतृत्व में वरिष्ठ सहित युवाओं ने किया पौधारोपण…

सरपंच प्रतिनिधि दीपक मधुकर के नेतृत्व में वरिष्ठ सहित युवाओं ने किया पौधारोपण

ग्राम धमनी में हर्रा बैहेरा आम कटहल नीम करंच सहित फलदार व छायादार वृक्ष का किया गया रोपड़

सक्ती। जिले क्षेत्र के जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धमनी में सरपंच प्रतिनिधि दीपक मधुकर के नेतृत्व में फलदार व छायादार वृक्ष का पौधारोपण किया गया है जिसमें ग्राम पंचायत धमनी के वरिष्ठ जन सहित युवाओं ने पौधारोपण कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और गांव के ही प्राचीन तालाब जिसको ननकी तरीया के नाम से सभी जानते हैं।

उनके मेड के चारों तरफ फलदार व छायादार वृक्ष जैसे हर्रा बैहेरा आम का पेड़ कटहल करंच नीम सहित अनेकों प्रकार की पौधारोपण किया गया है आपको बता दे की सरपंच प्रतिनिधि दीपक मधुकर के नेतृत्व में लगातार ग्राम पंचायत धमनी में समाज से जुड़े हुए अनेकों प्रकार के कार्य किया जा रहा है जैसे तालाब की साफ सफाई नालियों की साफई जैसे कार्य निरंतर किया जा रहा है।

अभी उनके और उनके टीम के द्वारा ग्राम में अनेकों प्रकार के वृक्ष रोपण भी किया गया है और उन्होंने कहा है कि ग्राम पंचायत धमनी में मूलभूत सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा साथ ही ग्राम पंचायत की विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद सदस्य विजय केशी महेंद्र खुराना,रोहित बंजारे परमानंद साहू,विक्रम खुराना ओमप्रकाश निराला,खगेश्वर खटर्जी, नारद टंडन,सुभाष मिरी,गौरीशंकर, ओमप्रकाश खटर्जी,रघुबर मधुकर, चुलबुल खूंटे,सेवक खूंटे, तथा गांव के नागरिक शामिल थे।

दीपक मधुकर सरपंच प्रतिनिधि ग्राम धमनी

मानव जीवन के लिए पेड़ पौधे का होना अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है पेड़ पौधे द्वारा ही ऑक्सीजन प्राप्त होता है बिना ऑक्सीजन के मानव जीवन संभव नहीं है पेड़ पौधे के द्वारा ही हमें ऑक्सीजन प्राप्त होता है जिससे मानव जीवन संभव है हमारे लिए वृक्षरोपण बहुत जरूरी है हमारा पर्यावरण संतुलित वृक्षों के द्वारा ही होता है इसीलिए वृक्ष लगाना अति आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button