सांसद अग्रवाल के प्रयासों से भीलवाड़ा को मिली काचीगुड़ा तक नई ट्रेन की सौगात
भीलवाड़ा। सांसद दामोदर अग्रवाल के प्रयासों से भीलवाड़ा को जोधपुर काचीगुड़ा हैदराबाद ट्रेन की नई सौगात मिली है। सासंद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि ट्रेन नम्बर 17605/ 17606 प्रतिदिन चलेगी, यह ट्रेन जोधपुर से शुरू होकर मारवाड़ जंक्शन होते हुए अजमेर, भीलवाड़ा, रतलाम, भोपाल, खंडवा, अकोला से काचीगुड़ा जाएगी। सासंद अग्रवाल ने रेल मंत्री से मिलकर भीलवाड़ा के लिये भारतवर्ष के विभिन्न शहरों से भीलवाड़ा की सीधी कनेक्टिविटी मांग की थी। इसी मांग पर रेल मंत्री ने संज्ञान लेते हुए भीलवाड़ा को यह सौगात दी। सांसद दामोदर अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया व कहा कि इस नई ट्रेन के चलने से भीलवाड़ा के व्यापार को नई दिशा मिलेगी, भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी के नाम से जाना जाता है, इस ट्रेन से टेक्सटाइल व्यवसाय को भी पंख लगेंगे। ZRRCU सदस्य प्रेम गर्ग ने बताया कि इस ट्रेन से भीलवाड़ा वासी मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना राज्य से सीधे यात्रा कर सकेंगे। इस ट्रेन का उद्घाटन आज जोधपुर से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हरी झंडी दिखाकर करेंगे।