CG- जिंदा जले 4 दोस्त : दिल दहला देने वाला हादसा, पुल से टकराने के बाद कार ले लगी भीषण आग, जिंदा जले 4 दोस्त, 2 की हालत गंभीर…..

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। नेशनल हाईवे 30 पर एक तेज रफ्तार कार पुल से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गयी। इस हादसे में 4 युवकों की जिन्दा जलकर मौत हो गई है। जबकि 2 युवक घायल है।
जानकारी के मुताबिक़, घटना कांकेर जिले में नेशनल हाईवे-30 पर कुलगांव के पास हुई है। स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर 6 युवक मूरवैंड से कांकेर की तरफ आ रहे थे। कार तेज रफ़्तार में थी। इसी बीच आतुर गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से गाड़ी टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में भयानक आग लग गयी।
हादसे के बाद चार युवक कार में ही फंस गए। और कार में जिन्दा जलकर चारों की मौत हो गयी। वहीँ, 2 युवक किसी तरह कार से बआहर निकलने सफल रहे। हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही कांकेर पुलिस की टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची। किसी तरह कार में लगी आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक चारों की जान जा चुकी थी।
पुलिस सभी के शव को गाडी से निकाला और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वहीँ, दो युवकों की हालत गंभीर है। जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों का इलाज जारी है।