CG – अब एरमसाही धान खरीदी केंद्र में उजागर हो रही गड़बड़ी कलेक्टर से हुई शिकायत जल्द होगा जाँच क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी जानें पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा में लगातार धान खरीदी केंद्रों के प्रबंधकों और पूर्व प्रबंधकों पर हेरा फेरी कर लाखों के भ्रष्टाचार का मामला सामने आ रहा है जिस पर कई मामलों में एफआईआर भी दर्ज विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा कराया जा चुका है ताजा मामला जयरामनगर क्षेत्र के एरमसाही से निकलकर सामने आ रहा है जहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए गवर्नमेंट ने जो 11 लाख 53 हजार का फंड एरमसाही धान खरीदी केंद्र के लिए जारी किया था उसको पूर्व निलंबित प्रबंधक बबलू राम घृतलहरे और मंडी अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पटेल द्वारा निकाल लिया गया जिसके वजह से यहाँ महीनों कार्य करने वाले कर्मचारीयों कों उनका मेहनताना नहीं मिल पा रहा हैं और अब इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई हैं जिस पर अब जाँच संभव हैं वही
विभाग की सीईओ गोधूलि वर्मा
बताती हैं की उन्होंने भास्कर पटेल और बबलू घृतलहरे कों इस बारे में समझाया था तब बबलू नें आपसी सहमति से मामले कों सुलझाने की बात कही थी पर अभी तक मामला नहीं सुलझा शिकायत हुआ हैं जिसकी जाँच सोमवार से करेंगे
वही भास्कर पटेल का कहना हैं की
सुरक्षा ब्यवस्था का 11 लाख 53 पूर्व धान खरीदी केंद्र प्रभारी जो निलंबित हैं जिसका नाम बबलू राम घृतलहरे व अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पटेल द्वारा गोलमाल किया गया जिसके कारण अभी तक चौकीदार ऑपरेटर अन्य कर्मचारियों कों भी भुकतान नहीं किया गया हैं जिसके कारण वर्तमान प्रबंधक धान खरीदी केंद्र प्रभारी भास्कर पटेल कों भारी आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा हैं इसी सत्र 2024-25 की बात हैं इस पुरे मामले की जानकरी गोधूलि वर्मा कों सीईओ सहकारिता विभाग कों दी जा चुकी हैं इसके बाद भी अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया हैं इसलिए मैंने कलेक्टर बिलासपुर में शिकायत किया हैं।