CG – रसूखदार युवाओं ने नेशनल हाइवे किया जाम : नई कारों के साथ कराया सड़क पर फोटोशूट, इंस्टा पर डाली रील्स, फिर किया अकाउंट डिलीट, देखें वीडियो……

बिलासपुर। जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ प्रभावशाली युवाओं ने अपने रसूख और लग्जरी जीवनशैली का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा दीं।
यह घटना बिलासपुर-रायपुर हाईवे की है, जहां वेदांश शर्मा नामक युवक और उसके दोस्तों ने अपनी महंगी कारों के साथ रोड पर फोटोशूट किया और रील्स बनाई। इस दौरान कई गाड़ियां जाम में फंसी रहीं।
पूर्व कांग्रेस नेता के बेटे ने दिखाया टशन
जानकारी के अनुसार, वेदांश शर्मा कांग्रेस नेता रहे विनय शर्मा का बेटा है। हाल ही में वेदांश ने दो नई लग्जरी कारें खरीदीं। इस मौके को यादगार बनाने के लिए उसने अपने दोस्तों के साथ एक ड्रोन और प्रोफेशनल कैमरा मंगवाया और हाईवे पर फोटोशूट की योजना बनाई।
इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो, फिर किया अकाउंट डिलीट
हैरानी की बात यह है कि पूरी घटना को रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम पर रील्स के रूप में पोस्ट किया गया। वीडियो में आठ से दस ब्लैक लग्जरी कारें हाईवे पर खड़ी नजर आ रही हैं, और वेदांश व उसके दोस्त हंसी-मजाक और सेलिब्रेशन करते दिख रहे हैं। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वेदांश ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी डिलीट कर दी, लेकिन तब तक वीडियो कई लोगों तक पहुंच चुका था।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कमेंट्स में लिखा जा रहा है कि पुलिस के नियम कायदे केवल सामान्य वर्ग के लिए है। रसूखदार और प्रभावशाली को खुली छूट है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस अनजान बनी हुई है। मामला दो थाना क्षेत्र हिर्री और चकरभाठा के आसपास का है। पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
देखें वीडियो…