छत्तीसगढ़

CG – कांग्रेस नेता का विवादित बयान : एसडीएम को खुलेआम दी धमकी, बोले – हमारी सरकार आई तो हम उठवा…..

बलरामपुर। जिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के विवादित बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता केपी सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत के दौरान सीधे तौर पर एक प्रशासनिक अधिकारी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसमें उन्होंने सत्ता में आने पर एसडीएम को उठवा लेने की बात कह दी।

दरअसल मामला नेशनल हाईवे 343 की जर्जर हालत को लेकर कांग्रेस और एनएसयूआई के द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन से जुड़ा है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष केपी सिंहदेव मीडिया से बातचीत कर रहे थे तभी उन्होंने एसडीएम पर निशाना साधते हुए बयान दिया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष केपी सिंहदेव ने कहा की सुना है यहाँ के एसडीएम साहब एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को उठाने की बात कर रहे थे। तो एसडीएम साहब को मालूम होना चाहिए कि यह अंग्रेजी राज नहीं है ग़ुलामी नहीं है प्रजातंत्र है। आज आप उठा लोगे तो कल हमारी भी सरकार आएगी तो हम भी उठवा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button