CG – शातिर तरीके से हो रही थी तस्करी : लाखों के गांजा के साथ दो नशे के सौदागर गिरफ्तार… कार,आई फोन जब्त…..

बिलासपुर। ओड़िसा से गांजा लेकर आ रहे कार सवार दो तस्करों को एसीसीयू व तोरवा पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। कार की तलाशी लेने पर 284 किलो गांजा बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को NDPS एक्ट के तहत जेल भेज दिया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
एएसपी शहर राजेंद्र जायसवाल, एसीसीयू प्रभारी एएसपी अनुज कुमार, सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर एसीसीयू व थाना तोरवा की संयुक्त टीम ने 18 जुलाई को जगमल चौक तोरवा के पास दबिश दी। वहां एक सफेद रंग की कार क्रमांक सीजी 04 ओसी 4577 को रोककर तलाशी ली गई। इस बीच चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की। जिस पर पुलिस की टीम ने युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम गजेन्द्र गोस्वामी उर्फ बिट्टू (26) बगात देवधरा थाना कोतवाली मंडला मध्यप्रदेश निवासी व आरोपी नयन कुमार (25)ग्राम मेहता घनसौर जिला सिवनी मध्यप्रदेश निवासी बताया।
कार के पीछे की सीट पर कपड़े से ढक कर रखा था गांजा
कार की तलाशी लेने पर पीछे की सीट पर कपड़े से ढककर 284 पैकेट कुल 284 किलो ग्राम गांजा बरामद करने के साथ ही कार को जब्त किया है। गांजे को ब्राउन टैप से लपेटा गया था,जिसकी कीमत 35 लाख रुपए है। पुलिस ने गांजा के अलावा एंड्रॉयड मोबाइल फोन दो नग और आई फोन एक नग सफेद रंग की मारुति अर्टिगा कार क्रमांक सीजी 04 ओसी 4577 को जब्त किया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
मामले में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने नशे का व्यापार करने वाले आरोपियों के विरुद्ध एंड टू एंड विवेचना कर संलिप्त आरोपियों का फाइनेंशियल इनविगेस्टकेशन के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने निर्देश दिया है कि गांजा कहां से आ रहा था और कहां पर किसके पास जा रहा था इस बात की जांच कर इसके जड़ तक पहुंचे और इसमें शामिल अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी करें।