छत्तीसगढ़

CG – ग्राम पंचायत सरसेनी में अरहर बीज का वितरण जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे की उपस्थिति में सोसायटी परिसर में कार्यक्रम हुआ संपन्न पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//ग्राम पंचायत सरसेनी में किसानों की आय बढ़ाने और कृषि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अरहर बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सोसायटी परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे रहे,जिनके करकमलों से किसानों को निःशुल्क अरहर बीज वितरित किया गया।

इस अवसर पर कृषि विभाग की (REO) अधिकारी ममता लहरे की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने किसानों को बीज की गुणवत्ता,उपयोग की विधियाँ तथा तकनीकी जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कृषकों ने भाग लिया और इस पहल की सराहना की। जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने कहा कि “यह योजना किसानों की समृद्धि की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। सरकार की प्राथमिकता है कि हर किसान आत्मनिर्भर बने और कृषि को लाभ का साधन बनाया जा सके।”

कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया।

Related Articles

Back to top button