छत्तीसगढ़

CG – माध्यमिक शाला डिहीपारा में सर्प एवं बिच्छू दंश के बारे में जानकारी दी गई…

माध्यमिक शाला डिहीपारा में सर्प दंश एवं बिच्छू दंश के बारे में जानकारी दी गई

फरसगांव/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकास खण्ड बड़े राजपुर अंतर्गत ग्रामपंचायत हरवेल स्थित प्राथमिक/माध्यमिक शाला डिहीपारा हरवेल में बीते शनिवार को सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत शिक्षक संजय मंडावी के द्वार बच्चों को सर्प दंश एवं बिच्छू दंश से बचाव की जानकारी दी गई।

इसमें विशेष रूप से सांपों से जुड़ी भ्रांतियों एवं अंधविश्वासों, सर्प दंश के बाद प्राथमिक उपचार और स्वास्थ्य केंद्र से तुरंत सहायता लेने के बारे में बताया गया।

साथ ही सर्प एवं विषैले जीव-जंतुओं आदि से बचाव के तरीकों को बताया गया।कार्यक्रम में शाला के प्रधानाध्यापक अर्जुन सिंह नाग शिक्षक झगेश्वार गौर, राम प्रसाद नेताम,सुरेश मरकाम, सियाराम नेताम सभी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button