जिला समाचारबेमेतरा जिला
CG Bemetara :गंगाधर चांडक छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साजा इकाई के अध्यक्ष मनोनीत
साजा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(साजा):छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने साजा इकाई के अध्यक्ष पद पर गंगाधर चांडक को मनोनीत किया चांडक ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज को सशक्त बनाने तथा व्यवसायियों एवं उद्यमियों को चेम्बर से जोड़ने में सक्रिय सहयोग निरंतर रहेगा चांडक की नियुक्ति पर प्रदेश भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक एवं पूर्व विधायक छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक लाभचंद बाफना, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी सहित नगर के व्यापारी संगठन एवं मित्रों ने बधाई प्रेषित की.