CG जॉब अलर्ट: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 22 व 23 जुलाई को इतने पदों में प्लेसमेंट कैंप से होगी भर्ती,देखें डिटेल

डेस्क : कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है।उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम कार्यालय परिसर में 22 एवं 23 जुलाई 2025 को 11 बजे से 03.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
22 जुलाई 2025 को शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड, तेलीबांधा चौक, रायपुर द्वारा पद सेल्स रिप्रेसेन्टेटिव के 30 पद, एग्रीकल्चर आफिसर के 05 पद, 23 जुलाई 2023 को एस.आर. हॉस्पिटल एड रिसर्च सेंटर, चिखली, पोस्ट जेवरा सिरसा, धमधा रोड, दुर्ग द्वारा नर्सिंग स्टॉफ 30, फिल्ड आफिसर 10, पैथोलॉजी लैब टेक्निशियन 02, इलेक्ट्रिशियन 04, ड्राईवर 05, ओ.टी. टेक्निशियन 03, एक्स-रे टेक्निशियन 03, ऑपथैलमिक टेक्निशियन 03, डायलिसिस टेक्निशियन 04, मेडिकल आफिसर 12, डेन्टिस्ट 02, फर्माशिष्ट 04, फिजियोथेरेपी 01, नर्सिंग सुप्रिटेन्डेन्ट 01, कम्प्यूटर ऑपरेटर 04, एकाऊटेंट 02, गार्ड 04, मल्टीपल वर्कर 05, कॉरपोरेट मैनेजर, टीपीए मैनेजर 02, प्लंबर 02 एवं जीएम मार्केटिंग 02 पदों पर भर्ती किया जाना है। उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं आवश्यक अनुभव पद अनुसार पृथक-पृथक निर्धारित है।
वेतन पद अनुसार पृथक-पृथक है, औसत 8,000 से 80,000 तक है। आयुसीमा 18 वर्ष से 55 वर्ष तक है।जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि यह प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है।
यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य के लिए किया जाता है। चयन संबंधी कार्यवाही नियोजक द्वारा ही किया जाना है, अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।
प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने रोजगार पहचान पत्र, समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 1 पासपोर्ट साईज फोटो, ड्राईविंग लायसेंस व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है। इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।