छत्तीसगढ़
CG – मैग्नेटो मॉल में आयोजित मानसून फैशन शो में हर संभव फाऊंडेशन को उत्कृष्ट समाज सेवा हेतु सम्मानित किया गया…

मैग्नेटो मॉल में आयोजित मानसून फैशन शो में हर संभव फाऊंडेशन को उत्कृष्ट समाज सेवा हेतु सम्मानित किया गया
रायपुर। रैंप वॉक फैशन प्रतियोगिता में हरसंभव फाऊंडेशन की वर्षा जैन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ द्वितीय स्थान पर बरखा जैन अंदानी रहीं एवं तृतीय स्थान पर हर संभव फाऊंडेशन की आलीशा कर्ण को मिला।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी सचिव प्रीति मिश्रा सरिता झा सपना आरजू प्रीति सिंहा मधु आदि सभी उपस्थिति रही।