छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला

छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की प्रांताध्यक्ष पद्मावती साहु के नेतृत्व में प्रांतीय बैठक साहू समाज टिकरापारा रायपुर के भामाशाह भवन में रखा गया था इसमे करीब 18 जिला अध्यक्ष उपस्थित थे

पद्मावती साहु प्रांताध्यक्ष


रायपुर(संजू जैन 7000885784):छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की प्रांताध्यक्ष पद्मावती साहु के नेतृत्व में प्रांतीय बैठक साहू समाज टिकरापारा रायपुर के भामाशाह भवन में रखा गया था इसमे करीब 18 जिला अध्यक्ष उपस्थित थे प्रांताध्यक्ष श्रीमती साहू ने बताये की वर्तमान में बहुत ज्यादा कार्य का बोझ बढ़ता जा रहा है और महंगाई भी अधिक तीव्रता से बढ़ती जा रही है अधिकत्तर विधवा परित्यागता है, लगातार शासन को ज्ञापन सौंपा जा रहा है किन्तु आज तक हमारे लिए कोई भी समस्या का ना ही निराकरण किया गया और ना ही कोई सकारात्मक पहल हमारी मांगों के लिए किया गया है इन सभी को देखते हुए संगठन के नियम अनुसार हर तीन माह में प्रांतिय बैठक होता है उसी कड़ी में यह बैठक आहुत सभी जिला अध्यक्षों ने अपने जिले की समस्याओ को बताया और जो हमारे जो मांग थे उस पर सार्थक चर्चा हुआ आज के बैठक में निर्णय लिया गया की आने वाले समय में हमारा आगामी कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा
1 22 जुलाई को समस्त जिला अध्यक्ष एक साथ समस्याओं और मांगों के लिए ज्ञापन सौंपेंगे कलेक्टर को जिसमें आगामी ध्यान आकर्षण की सूचना दी जाएगी
2. 23 जुलाई को समस्त जिला के द्वारा प्रेस वार्ता किया जाएगा
3. 30 जुलाई को पुनः समस्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा और साथ ही अपने क्षेत्रीय विधायकों सांसदों को भी अवगत कराया जाएगा ज्ञापन देकर
4.06 अगस्त समस्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा चेतावनी स्वरूप यदि हमारी मांग पर शासन द्वारा विचार नहीं किया गया समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तब
5.13 अगस्त को समस्त जिले में एक दिवसीय हड़ताल किया जाएगा।
6. 8और9/10/205 को प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय महापड़ाव किया जाएगा इस प्रकार से आज के बैठक में निर्णय लिया गया। और यह सब कार्यक्रम हमारी निम्न मांगों को लेकर किया जाएगा 1 शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए तब तक प्रतिवर्ष 10% मानदेय में मध्य प्रदेश की तर्ज पर वृद्धि किया जाए 2. पर्यवेक्षक भर्ती तत्काल निकाली जाए 50 प्रतिशत में कार्यकर्ताओं को पदोन्नति दी जाए, साहिकाओं को शत प्रतिशत पदोन्नति दिया जाए 3 पोषण ट्रैकर ऐप में कार्य करने हेतु 5G मोबाइल, नेट खर्च और आ रही समस्याओं को निराकरण करते हुए पोषण ट्रैकर ऐप के कार्य को सरल किया जाए किसी एवं कार्यकर्ताओं का मानदेय ना काटा जाए ना दबाव दिया जाए कार्यकताओं को सहीं प्रशिक्षण दिया जाए अन्य मांग 1.सुपोषण चौपाल की राशि एवं मातृत्व वंदना की प्रोत्साहन राशि प्रत्येक माह दिया जाए। 3 आंगनबाड़ी में प्रशिक्षण दिया जाता है शासन के द्वारा उसमें कार्यकर्ताओं के लिए जो राशि आतीहै उसका खर्च प्रशिक्षण में किया जाए।
4.प्रभार में दिए गए आंगनबाड़ी के कार्य हेतू कार्यकर्ता व सहायिकाओं को मानदेय की राशि दी जाए 5.यदि कार्यकर्ता सहायिकाओं को गंभीर बीमारी है तो मेडिकल लगाने पर छुट्टी दी जाए। 6. ईंधन की राशि समय पर डाली जाए सभी जगह गैस सिलेंडर, चुल्हा दिया जाए।7. आरटीए के तहत 3 से 6 वर्ष के बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भर्ती किया जा रहा है जिसके कारण आंगनवाड़ी में बच्चे कम हो रहे हैं इसके लिए ठोस निर्णय लिया जाए ताकि आंगनवाड़ी में बच्चों की कमी ना हो इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर आज की बैठक संपन्न हुई और जो कार्यक्रम बने हैं उसे समस्त जिलों में किया जाएगा जिला अध्यक्ष एवं प्रांतिय पदाधिकारीगण संरक्षक चंद्रशेखर तिवारी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ। संयोजक तिलक यादव , मुक्तेश्वर फारूक , भुनेश्वरी तिवारी, रोशनी शर्मा, सारिका तिवारी, ममता ढीढी,नीता काजवे, रेवती वत्सल, गायत्री बाऊल ,शतरूपा ध्रुव,गीता बाघ, सविता कश्यप, विद्या महंत, बसंती कुलदीप, पुष्पा सरजाल, असमौतीन, गीता ठाकुर ,सरोज चंद्राकर ,दुलऊरीन, कृष्णा, प्रियंका नायक ने अपनी उपस्थिति दी।

Related Articles

Back to top button