छत्तीसगढ़

CG – छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ का सपथग्रहण इनकी उपस्थिति में हुआ संपन्न जनप्रतिनिधियों के हाथों सम्मानित किए गए पत्रकार व गणमान्य नागरिक पढ़े पुरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी के सत्कार भवन में दिनांक 20,7,25 क़ो छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ का शपथ ग्रहण समारोह बड़े हीं सादगी पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ जहाँ क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधियों के साथ दूर दूर से आए पत्रकार साथियों के साथ गणमान्य नागरिक शामिल हुए सभी अतिथियों क़ो मोमेंटो व पुष्प गुच्छ से छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ इकाई मस्तूरी द्वारा सम्मानित किया गया मस्तूरी विधायक लहरिया नें अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी कांग्रेस पार्टी हमेशा से पत्रकारों के हित में सोचती रही है आने वाली समय में सरकार आएगी तब हम पत्रकारों के लिए कुछ अच्छा करेंगे और हम चाहते है मस्तूरी विधानसभा के तीनो तहसीलो में सीपत मस्तूरी और पचपेड़ी में पत्रकार भवन हो सीपत में बनकर तैयार है पर पचपेड़ी और मस्तूरी के लिए हम सभी जनप्रतिनिधि प्रयास कर रहे है वही सीपत प्रेस क्लब द्वारा उनको कुछ काम करने कहा गया है जो आने वाले समय में उनके द्वारा प्राथमिकता से किया जाएगा वही जिला पंचायत सभापति नें नवगठित मस्तूरी इकाई क़ो बधाई व शुभकामनायें दिया है जनपद सदस्य देवेंद्र कृष्णन नें पत्रकरो कि हर संभव मदद करने कि बात कही वही छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी नें अपने अनुभव साझा करते हुए संगठन क़ो मिलकर काम करने और क्षेत्र नें ज्वलंत मुद्दों क़ो उजागर कर जनता और समाज हित में काम करने कि बात नव गठित मस्तूरी इकाई क़ो कही,जिसके बाद छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ इकाई मस्तूरी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों नें संगठन के नियमों का पालन करते हुए ईमानदारी व निष्ठां पूर्वक काम करनें की सपथ ली पुरे कार्यक्रम का शानदार संचालन सीपत क्षेत्र के होनहार पत्रकार रियाज अशरफी द्वारा की गई।

इन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ संपन्न…

मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया मस्तूरी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर जिला पंचायत सदस्य दामोदर कांत जनपद सदस्य देवेंद्र कृष्णन मस्तूरी सरपंच संघ अध्यक्ष छवि बंजारे केंवटाडीह टांगर सरपंच व संघ के उपाध्यक्ष भोला साहू कच्छार सरपंच कमल भार्गव पचपेड़ी ब्यापारी संघ अध्यक्ष सुरेश खटकर उपाध्यक्ष रमेश सूर्यकान्त।

ये पत्रकार भी हुए सम्मानित…

छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी,प्रकाश चंद्र अग्रवाल प्रदेश महासचिव,प्रतिक मिश्रा कोषाध्यक्ष,राजेंद्र यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, भूपेंद्र पाण्डेय प्रदेश सचिव,प्रदीप पाण्डेय प्रेस क्लब अध्यक्ष सीपत,रियाज अशरफी,ओमगिरी गोस्वामी,हरिश गुप्ता हिमांशु गुप्ता,के साथ सीपत प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्य,के साथ पचपेड़ी क्षेत्र के अमर यादव संजय निषाद मिथलेश साहू दिनेश पाटले भुवन भास्कर इनके साथ पाली अकलतरा कोंटा के पत्रकार भी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button