छत्तीसगढ़

CG – कांग्रेस के 9 साल के शासन में स्वच्छता में 107 वें नंबर पर रहा,5 महीने में ही जगदलपुर को दूसरे नंबर पर ला खड़ा किया – लक्ष्मण झा

स्वच्छता सभापति लक्ष्मण झा का नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी पर पलटवार

स्वच्छता सामूहिक जिम्मेदारी, कमी निकालने की बजाय नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करे कांग्रेसी पार्षद – लक्ष्मण झा

कांग्रेस के 9 साल के शासन में स्वच्छता में 107 वें नंबर पर रहा,5 महीने में ही जगदलपुर को दूसरे नंबर पर ला खड़ा किया – लक्ष्मण झा

जगदलपुर। जगदलपुर नगर निगम में महापौर संजय पांडे के स्वच्छता अभियान को लेकर नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी द्वारा नगर के दो विद्यालयों में स्वच्छता की स्थिति को लेकर सवाल उठाये थे।

जिसके जवाब में निगम में स्वच्छता सभापति लक्ष्मण झा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार किया है।

लक्ष्मण झा ने कहा की जगदलपुर नगर निगम में कांग्रेस 9 साल काबिज रही, इस दौरान नगर निगम की स्वच्छता रैंकिंग 107 थी जो कांग्रेस की कार्य प्रणाली को दर्शाती है। कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान स्वच्छता को लेकर किसी तरह का कोई कार्य नहीं किया जिसकी वजह से नगर में चारों ओर अव्यवस्था थी।

महापौर संजय पांडे के नेतृत्व में विगत तीन महीने में जगदलपुर नगर निगम में स्वच्छता के लिए ईमानदारी से प्रयास किए गए जिसका परिणाम है कि जगदलपुर नगर निगम स्वच्छता रैंकिंग में देश में 15 वें प्रदेश में दूसरे नंबर पर आ गया है यह जगदलपुर वीडियो के लिए गौरव का विषय है।

इसी वज़ह से कांग्रेस पार्टी और नेता प्रतिपक्ष बौखलाये हुए हैँ क्योंकि जो कार्य कांग्रेस ने 9 सालों में नहीं किया वह कार्य महापौर संजय पांडे के नेतृत्व और नगरवासियों के सहयोग से हमने 5 महीने में करके दिखा दिया, अब हमारा लक्ष्य देश और प्रदेश दोनों में जगदलपुर नगर निगम को नंबर वन बनाना है।

लक्ष्मण झा ने नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी को नसीहत देते हुए कहा कि विद्यालयों में जिन कचरे को वीडियो बनाकर वह दिखा रहे हैँ उसी को उचित स्थान में डालने की अपील महापौर कर रहे हैँ, और नेता प्रतिपक्ष होने के नाते नगर को स्वच्छ रखना उनकी भी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि राजेश चौधरी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर महापौर संजय पांडे के स्वच्छता अभियान में जुड़कर जगदलपुर को नंबर 1बनाने में सहयोग दें।

Related Articles

Back to top button