छत्तीसगढ़

CG – आरोपीगण द्वारा प्रार्थी को चाकू दिखाकर लूटे नगदी रकम : पुलिस को मिली बड़ी सफलता महज 03 घण्टे केे भीतर लूट के आरोपीगणों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

थाना बसंतपुर राजनांदगाव पुलिस की कार्यवाही

आरोपीगण द्वारा प्रार्थी को चाकू दिखाकर लूटे नगदी रकम।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता महज 03 घण्टे केे भीतर लूट के आरोपीगणों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त मो0सा0 एवं घटना में प्रयुक्त चाकू को पुलिस ने किया जप्त।

आरोपीगण एवं विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

आरोपी प्रदीप पटेल एवं घनश्याम जोशी आदतन बदमाश प्रवृत्ति का है।

आरोपी प्रदीप पटेल थाना बसंतपुर का गुण्डा बदमाश है।

आरोपी प्रदीप पटेल एवं घनश्याम जोशी आदतन बदमाश प्रवृत्ति का है, जिनके विरूद्व थाना बसंतपुर, थाना कोतवाली, थाना घुमका में मारपीट, चोरी, नकबजनी एवं चोरी एवं प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत् प्रकरण दर्ज है।

माननीय न्यायालय से आरोपीगण एवं विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त जेल एवं बाल सम्प्रेक्षण गृह किया दाखिल।

नाम आरोपी :- 01. प्रदीप पटेल पिता जोहन लाल पटेल निवासी सागरपारा थाना, थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।

02. घनश्याम जोशी पिता चुरामन जोशी निवासी गोलबाजार हण्डी पसरा राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव।

03 विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक

राजनांदगांव। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.07.2025 को यह अपने साथी के साथ मोटर सायकल क्रमांक सी0जी0/24/व्ही0/8539 से रेल्वे स्टेशन से देवघर बाबाधाम जाने निकले थे। कि शाम करीबन 04ः30 बजे नंदई चौक राजू बिल्डिंग मटेरियल के पास पहुॅचे थे तभी काले रंग को होण्डा सी0बी0साईन क्रमांक सी0जी0/08/ए0टी0/5918 में सवार तीन अज्ञात लडके प्रार्थी के मोटर सायकल के सामने अपना मोटर सायकल को लाकर खडी कर दिया और तीनो मे से एक लडका प्रार्थी को चाकू दिखाकर रूपये की मांग करने लगा।

तब प्रार्थी ने उस लडके को 100/रूपये दिया किन्तु वे लोग नही माने और प्रार्थी के बाये जांघ में पर चाकू से वार कर चोट पहुॅचाया तब प्रार्थी को डराकर उनने जेब में रखे 500/रूपये के नोट को निकाल कर तीनो लडके वहॉ से भाग गये। प्रार्थी द्वारा आसपास के लोगो से पूछने पर तीनो लडके का नाम प्रदीप पटेल निवासी सागरपारा, घनश्याम जोशी तथा अन्य विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक होना बताये। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 317/2025 धारा 126(2),309(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जाकर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (भा0पु0से0) के मार्ग दर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू के नेतृत्व में,आरोपीयों के पता तलाश हेतु टीम गठित कर टीम को अलग-अलग जगहो पर आरोपीगणों की पतासाजी की जा रही थी गठित टीम द्वारा आरोपी प्रदीप पटेल, घनश्याम जोशी एवं नाबालिक बालक को महज 03 घण्टे के भीतर हिरासत में लेकर आरोपी से पृथक-पृथक पूछताछ किया गया। जो जुर्म करना स्वीकार किया तथा आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त मो0सा0 होण्डा सी0बी0 साईन क्रमांक सी0जी0/08/ ए0टी0/5918 एवं घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू जप्त कर आरोपीगण एवं विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक को गिरफ्तार कर माननीन न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय से आरोपीगण एवं विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक का जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त आरोपी को जिला जेल एवं विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह राजनांदगांव दाखिल किया गया।

आरोपीगण का अपराधिक रिकार्ड

01. आरोपी प्रदीप पटेल पिता जोहन पटेल निवासी सागरपारा थाना बसंतपुर का जो अपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसके विरूद्व थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 200/15 धारा 294,323,506 भादवि0, 47/16 धारा 294,323,506 भादवि., 278/16 धारा 294,323,506,34 भादवि0, 93/17 धारा 294,323,506 भादवि, 100/19 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट, 295/19 धारा 294,452,506 भादवि0, 345/20 धारा 379 भादवि0 25, 27 आर्म्स एक्ट, 156/21 धारा 294,323,506,34 भादवि, इस्तगाशा क्रमांक 12/17 धारा 110 जाफौ0, 84/17 धारा 107,116(3) जाफौ0, 138/20 धारा 107,116(3) जाफौ0, 94/20 धारा 107,116(3) जाफौ0, एवं 03/22 धारा 110 जाफौ0 पंजीबद्व है।

02. आरोपी घनश्याम जोशी आदतन बदमाश प्रवृत्ति का है, जिसके विरूद्व थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 75/24 धारा 379 भादवि., 94/24 धारा 457,380 भादवि0 एवं थाना घुमका में अपराध क्रमांक 157/24 धारा 331(4),305(ए) बीएनएसएस पंजीबद्व है।

प्रकरण में उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक नरेश सार्वा, सउनि. मनमोहन साहू, प्र0आर0 किशोर यादव, दीपक जायसवाल आरक्षक कुश बघेल, जामिन्द्र वर्मा एवं आशीष मानिकपुरी एवं अतहर अली की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button