राशिफल

आज का राशिफल: मंगलवार को इन राशिवालों के जीवन में आएगी खुशहाली, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन

नया भारत डेस्क : आज का राशिफल कैसा होगा। किस राशि को आज के दिन खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए दिन बेहद खास होगा। हम आपको हर दिन आपके राशिफल (Daily Horoscope) की जानकारी देंगे जिसके जरिए आप अपनी दिनचर्या में खास बातों को ध्यान रख सकते हैं।

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

जन्म कुंडली में चंद्र ग्रह के शुभ स्थान पर विराजमान होने के कारण रिश्तों में प्यार बढ़ेगा। खासकर विवाहित जातकों का दिन अच्छा रहेगा। हालांकि अविवाहित जातकों को कुछ बातों को लेकर तनाव रहेगा, जिसके कारण तबीयत भी खराब हो सकती है।

लकी दिशा- पूर्व
शुभ रंग- पीला
शुभ अंक- 05
उपाय- हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
सावधानी- नमक वाली चीजों को खाने से बचें।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)

अगर आप सिंगल हैं तो किसी पुराने दोस्त से आपके रिश्ते की बात चल सकती है। जबकि विवाहित जातक जीवनसाथी की जगह भाई-बहनों के साथ ज्यादा समय बिताएंगे, जिससे अच्छा ही लगेगा।

लकी दिशा- उत्तर
शुभ रंग- नीला
शुभ अंक- 16
उपाय- मीठे जल का दान करें।
सावधानी- तामसिक भोजन न खाएं।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

जिन जातकों के घरवाले उनकी शादी के लिए योग्य साथी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें चंद्र देव की कृपा से सावन के दूसरे मंगलवार को खुशखबरी मिल सकती है। विवाहित कपल का दिन प्यार को छोड़ हर मामले में अच्छा रहेगा।

लकी दिशा- अग्नि कोण
शुभ रंग- हरा
शुभ अंक- 02
उपाय- नमक का दान करें।
सावधानी- खिचड़ी खाने से बचें।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

विवाहित जातकों के अपने साथी के साथ रिलेशन अच्छे रहेंगे। यदि आप दोनों के बीच मतभेद चल रहे हैं तो उनका भी समाधान निकल जाएगा। जो अविवाहित लोग लव रिलेशनशिप में हैं, उनकी शादी की तिथि तय हो सकती है।

लकी दिशा- ईशान कोण
शुभ रंग- गुलाबी
शुभ अंक- 09
उपाय- शिव-पार्वती की पूजा करें।
सावधानी- शक को रिश्तों के बीच न आने दें।

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

जिन लोगों का रिश्ता पक्का हो गया है, उनका अपने होने वाले साथी के साथ बाहर घूमने का प्लान बन सकता है। जबकि विवाहित जातक घर पर ही रहेंगे और परिवारवालों के साथ सुनहरे पल बिताएंगे।

लकी दिशा- पश्चिम
शुभ रंग- काला
शुभ अंक- 25
उपाय- चावल का दान करें।
सावधानी- किसी भी अनजान व्यक्ति से झगड़ा न करें।

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

सिंगल लोगों के लिए शिव कृपा से शादी का रिश्ता आ सकता है। विवाहित जातकों का दिन सामान्य रहेगा। कोई बड़ी समस्या आपके प्रेम जीवन में नहीं आएगी। इसके अलावा सेहत भी अच्छी रहेगी।

लकी दिशा- उत्तर
शुभ रंग- सफेद
शुभ अंक- 03
उपाय- किसी गरीब की मदद करें।
सावधानी- सड़क पार करते समय सावधान रहें।

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में मौजूद जातकों का साथी से मिलने का प्लान बन सकता है। विवाहित जातकों के लिए ये दिन दोपहर तक अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाएंगे। लेकिन उसके बाद घरवालों से तू-तू मैं-मैं हो सकती है।

लकी दिशा- ईशान कोण
शुभ रंग- वाइट
शुभ अंक- 24
उपाय- जरूरतमंद लोगों की आर्थिक रूप से सहायता करें।
सावधानी- ज्यादा बाहर का खाना न खाएं।

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

अविवाहित जातकों की जन्म कुंडली में सावन के दूसरे मंगलवार को प्रेम विवाह का योग है। विवाहित जातकों की लव लाइफ में तनाव रहने वाला है।

लकी दिशा- दक्षिण
शुभ रंग- पिंक
शुभ अंक- 06
उपाय- गरीबों को धन का दान करें।
सावधानी- अकेले यात्रा करने से परहेज करें।

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

सावन का दूसरा मंगलवार विवाहित जातकों के लिए अच्छा रहेगा। रिश्ते में उत्पन्न मतभेद खत्म होंगे और प्रेम बढ़ेगा। सिंगल जातकों के लिए मंगलवार को मैरिज का प्रस्ताव आ सकता है।

लकी दिशा- पश्चिम
शुभ रंग- गुलाबी
शुभ अंक- 11
उपाय- धार्मिक पुस्तकें पढ़ें।
सावधानी- किसी का अपमान न करें।

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

मंगलवार का दिन शादीशुदा मकर राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहेगा। जीवनसाथी और घरवालों के साथ चल रहा झगड़ा खत्म होगा। सिंगल जातकों की जन्म कुंडली में विवाह का योग नहीं है। इसलिए किसी की बातों में आकर कोई फैसला न करें।

लकी दिशा- उत्तर
शुभ रंग- काला
शुभ अंक- 09
उपाय- धार्मिक पुस्तकों का दान करें।
सावधानी- अनजान व्यक्ति को अपनी पर्सनल बातें न बताएं।

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

चंद्र देव के शुभ स्थान पर विराजमान होने के कारण मूड अच्छा रहेगा और रिश्तों में प्यार बढ़ेगा। जो जातक अभी रिलेशनशिप में नहीं हैं, उन्हें शिव कृपा से मंगलवार को अच्छा पार्टनर मिल सकता है।

लकी दिशा- पूर्व
शुभ रंग- हरा
शुभ अंक- 22
उपाय- बेल पत्र का दान करें।
सावधानी- पर्सनल बातों को किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर करने से बचें।

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

लाइफ पार्टनर का हर काम में पूरा सहयोग मिलेगा, जिसके कारण विवाहित मीन राशिवालों का दिन यादगार बनेगा। अविवाहित जातक जो लंबे समय से लव रिलेशनशिप में हैं, उनके रिश्ते में दरार आने के प्रबल योग बन रहे हैं।

लकी दिशा- ईशान कोण
शुभ रंग- नीला
शुभ अंक- 12
उपाय- खीर का भंडारा कराएं।
सावधानी- किसी से लड़ाई न करें।

Related Articles

Back to top button