छत्तीसगढ़

CG – स्वच्छता जागरूकता अभियान का छठवां दिन : पाम्पलेट बांटकर लोगों को किया जा रहा जागरूक…

स्वच्छता जागरूकता अभियान का छठवां दिन

पाम्पलेट बांटकर लोगों को किया जा रहा जागरूक

जगदलपुर। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता जागरूकता अभियान का आज छठवां दिन रहा। हाता ग्राउंड के पास से अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर निगम की टीम एवं स्वच्छता प्रेरकों द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों, प्रमुख चौक-चौराहों एवं बाजार क्षेत्रों में पाम्पलेट वितरण कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। अभियान के दौरान टीम ने लोगों से अपील की कि वे अपने घर व आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखें, कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें तथा गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखें। महापौर संजय पांडे ने बताया स्वच्छता सिर्फ नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। इस उद्देश्य को लेकर यह अभियान निरंतर जारी है, और लोगों का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है।

स्वच्छता टीम ने स्कूली बच्चों, दुकानदारों एवं स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई और यह संकल्प दिलाया कि वे अपने मोहल्ले को स्वच्छ रखने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। नगर निगम का यह अभियान आगामी दिनों तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से चलता रहेगा, जिसमें रैलियाँ, डोर टू डोर संपर्क एवं अन्य जनजागरूकता कार्यक्रम शामिल होंगे।

मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह से नगर निगम द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों को गिला और सूखा कचरा अलग अलग करने की समझाइए दी जा रही है। जिस व्यापारिक प्रतिष्ठान में गिला और सूखा कचरा एक साथ रखा जा रहा है वहां पर महापौर संजय पाण्डे स्वयं गिला और सूखा कचरा को अलग करके दुकानदारों को समझाइस दे रहे हैं। जनप्रतिनिधियों के साथ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी पाम्पलेट बांटकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वही नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने दुकानदारों को बताया कि यदि कचरा गाड़ी समय पर नहीं आता है तो वह अपने वार्ड पार्षद से संपर्क कर सकते हैं या फिर टोल फ्री नंबर 1100 में कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

स्वच्छता जागरूकता अभियान में महापौर संजय पाण्डे के साथ नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, निर्मल पानीग्राही, संग्राम सिंह राणा, त्रिवेणी रंधारी, कलावती कसेर, पार्षद आशा साहू, पूनम सिन्हा, उमा मिश्रा, गायत्री बघेल, उर्मिला यादव, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर रामनरेश पांडे, राजीव निगम, अनूप जैन, राजपाल कसेर, रितेश सिन्हा, रंजीता पानीग्राही, श्रीश मिश्रा, हेमंत श्रीवास, दामोदर कुमार, योगेश पांडे, रूपेश बिजोरा, शक्ति बेल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button