छत्तीसगढ़
CG – शिक्षक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम, इलाके में दहशत का माहौल…..

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शिक्षक के घर में घुसकर असामाजिक तत्व ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना पतेरा टोला वार्ड क्रमांक 1 की बताई जा रही है। हमले में गंभीर रूप से घायल शिक्षक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मोहल्ले के लोग शिक्षक पर हुए इस हमले को लेकर आक्रोशित हैं और जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि आरोपी धारदार हथियार लेकर शिक्षक के घर में घुसा और अचानक हमला कर दिया। यह पूरा घटनाक्रम आसपास के लोगों में दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी को हथियार के साथ देखा गया, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।