CG – बीजेपी जिलाध्यक्ष की नियुक्ति : नगरीय निकाय चुनाव से पहले BJP में बदलाव, भाजपा जिला अध्यक्षों की दूसरे दिन भी नियुक्ति जारी, जानें किस जिले में किसे नेता को मिली जिम्मेदारी….
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने संगठन में बड़ा बदलाव किया है। संगठन चुनाव के दौरान पार्टी ने नए जिला अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है। रविवार को 15 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी। वहीं आज गरियाबंद जिला अध्यक्ष की भी घोषणा कर दी गई है। अनिल चंद्राकर को गरियाबंद जिला अध्यक्ष बनाया गया है। भाजपा नवीन कार्यालय में भाजपा चुनाव संगठन प्रभारी श्री चंद सुंदरानी ने प्रदेश मंत्री किशोर महानंद की मौजूदगी में नाम की घोषणा की गई। इस दौरान विधायक रोहित साहू, जिले के सभी मंडल के पदाधिकारियों के अलावा जिले के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।
जानें किस जिले में किसे नेता को मिली जिम्मेदारी
दंतेवाड़ा भाजापा जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता को बनाया गया है.
भारत सिंह सिसोदिया अंबिकापुर जिला अध्यक्ष बने है.
बस्तर के भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे बने है.
रायपुर ग्रामीण की जिम्मेदारी श्याम नारंग को सौंपी गई है.
कांकेर जिले की जिम्मेदारी महेश जैन को दी गई है.
रायपुर शहर जिला के अध्यक्ष रमेश ठाकुर बने हैं.
भिलाई में पुरुषोत्तम देवांगन को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
दुर्ग में सुरेंद्र कौशिक को अध्यक्ष बनाया गया है.
बीजापुर में घासीराम नाग को नियुक्ति किया गया है.
गौरेला पेंड्रा लालजी यादव का चयन किया है.
बालोद जिले में चमन देशमुख को अध्यक्ष बनाया गया है.
सूरजपुर जिले का भाजपा अध्यक्ष मुरलीधर सोनी को बनाया गया है.
मुंगेली जिले का भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी को बनाया गया है.
रायगढ़ जिले के भाजपा अध्यक्ष अरूंणधर दिवान बने हैं.
बलरामपुर जिले के भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल.
जशपुर जिले के भाजपा अध्यक्ष भरत सिंह को बनाया गया है.
चौकी मोहला मानपुर में नम्रता सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
कोरबा जिले के भाजपा अध्यक्ष मनोज शर्मा को बनाया गया है.