CG ब्रेकिंग : वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, ऐसे हुए हादसे के शिकार…..

रायपुर। सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। नया रायपुर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप (22 वर्ष) की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।
अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे के आस पास हुआ। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री केदार कश्यप के भतीजे नीलेश कश्यप (24) किसी काम से बाइक में सवार होकर जा रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरु कर दी है।