छत्तीसगढ़

CG जॉब अलर्ट: युवाओं के लिए सुनहरा मौका,इस जिले में 900 पदों में प्लेसमेंट कैंप से होगी भर्ती,देखें डिटेल…

डेस्क : धमतरी में बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। 28 जुलाई को 900 पदों पर नौकरी देने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में पांचवीं से लेकर 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं।

धमतरी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा कुल 900 पदों पर भर्ती के लिए आगामी 28 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जनपद पंचायत नगरी में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर, लेबर, बीमा सखी, ग्रामीण कैरियर एजेंट, शहरी कैरियर एजेंट, सामान्य एजेंट आदि की भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि ऐसे आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यताएं पांचवीं, आठवीं, दसवीं, बारहवीं और स्नातक उत्तीर्ण हो, वे प्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए आवेदक को शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ निर्धारित स्थान एवं तिथि पर उपस्थित होना होगा।

Related Articles

Back to top button