मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

---Advertisement---

CG – गांव में काला साया : घरों के सामने मिले कठपुतली, नींबू और पीला चावल, दहशत में ग्रामीण…..

On: July 25, 2025 7:40 PM
Follow Us:
---Advertisement---

बालोद। सावन के पवित्र महीने में जब लोग भोलेनाथ की पूजा में लीन हैं, तब बालोद जिले के अंगारी गांव से एक रहस्यमयी और डराने वाली घटना सामने आई है। जब सुबह-सुबह लोगों की नींद खुली और घरों के सामने उन्होंने एक कठपुतली, नींबू बंधन, पीला चावल सहित अन्य वस्तुएं देखी। इससे गांव में तनाव और डर का माहौल है। लोग घरों से ही नहीं निकले। यह बात पूरे गांव में फैली तब लोग एक जगह इकट्ठे हुए। ग्रामीणों ने थाने में मामले की शिकायत की है। पूरा मामला बालोद जिले के अंगारी गांव का है।

दरअसल सावन का महीना है और कहा जाता है कि इस महीने में राक्षसी ताकतें अपने चरम पर होती है। कुछ इसी बात को लेकर इस गांव के लोग सहमे हुए हैं। ग्रामीण एक जगह इकट्ठे हुए और इसका तोड़ निकालने के बारे में सोच रहे हैं। बात अब थाने तक भी पहुंच चुकी है। लोग थाने में पूरे मामले की जानकारी देने पहुंचे हैं। सावन के महीने में लोग इस बात को लेकर काफी भयभीत हैं कि आखिर ऐसा कृत्य किसने किया है और क्यों किया है।

गांव के पटेल हेमंत कुमार सिन्हा ने बताया कि यह जो भी है उससे हम लड़ नहीं सकते इसलिए हम थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं। जहां से सब पानी भरते हैं उस जगह पर भी काले जादू का सामान रखा गया है। यह किसके द्वारा किया गया है कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन ग्रामीण इस करतूत से सहमे हुए हैं। ईश्वर से उम्मीद लगाए बैठे हैं।

गांव के वरिष्ठ नागरिक जागेश्वर पटेल ने बताया कि घरों के आगे कटा नींबू और पुतली मिले हैं, जिसके बाद से लोगों के भय का ठिकाना ना रहा। मुख्य द्वार छोड़कर कोई पीछे के रास्ता तो कोई पर्दा कूदकर घर से बाहर निकले हैं। अब गांव भर के लोग एक जगह इकट्‌ठा हुए हैं तब हमने राहत की सांस ली है। हम किसी तरह इस समस्या से निपटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह तो एक अदृश्य शक्ति है। किसने यह कृत्य किया हम यह भी नहीं जानते। इसके लिए सबसे पहले हम थाने में शिकायत दर्ज करा रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

CG Crime News- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म: मेला में मिली नाबालिग को भगाकर ले गया आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार….

CG- यू ट्यूबर की फिसली जुबान: आदिवासी मंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी से बवाल, आठ थानों में शिकायत दर्ज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पढ़िए किस मंत्री के खिलाफ यू ट्यूबर ने क्या किया हैं कमेंट….

Teacher Eligibility Test: छत्तीसगढ़ में इस दिन आयोजित होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा: व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जारी किए दिशा-निर्देश…..

CG- नशामुक्त अभियान की बड़ी कामयाबी: मिशन ग्राउंड के पास 12 लाख की नशीली कैप्सूल के साथ सौदागर गिरफ्तार….

CG Naxal Encounter: बीजापुर-महाराष्ट्र बॉर्डर पर बड़ी सफलता- मुठभेड़ में नेशनल पार्क एरिया चीफ दिलीप वेंडजा समेत 4 नक्सली ढेर…..

CG- माघ पूर्णिमा पर शुरू होगा सिरपुर महोत्सव, 1 से 3 फरवरी तक बॉलीवुड और छालीवुड कलाकारों की धमाकेदार प्रस्तुतियों से सजेगा मंच….