छत्तीसगढ़

CG – 07 जनवरी को एक दिवसीय जगदलपुर शहर को बंद रखा जाएगा : आदिवासी सरपंच के साथ हुई मारपीट को लेकर सर्व आदिवासी समाज और बजरंग दल का एक दिवसीय नगर बंद…

CG – 07 जनवरी को एक दिवसीय जगदलपुर शहर को बंद रखा जाएगा : आदिवासी सरपंच के साथ हुई मारपीट को लेकर सर्व आदिवासी समाज और बजरंग दल का एक दिवसीय नगर बंद…

जगदलपुर। कल दिनांक 7 जनवरी 2025 को जगदलपुर बंद सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ एवं विश्व हिंदू परिषद के द्वारा ग्राम पंचायत बड़े बोदल के सरपंच पर धर्म विशेष के लोगो द्वारा प्राण घातक हमले के विरोध में जगदलपुर बंद बंद बंद बंद सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 7 जनवरी 2025 दिन मंगलवार को सर्व आदिवासी समाज एवं विश्व हिंदू परिषद के द्वारा जगदलपुर के ग्राम पंचायत बड़े बोदल के सरपंच गंगाराम जी के ऊपर इसाई मिशनरी द्वारा किए गए प्राण घातक हमले की विरोध में एवम बीजापुर में घटित अप्रिया घटना को लेकर जगदलपुर बंद का आहवान किया गया है।

सभी व्यापारी बंधुओ से निवेदन है कि अपने व्यापारिक संस्थान को बंद कर बंद को सफल बनाएं शहीद गुंडादूर स्मारक से रैली के रूप में लाल चर्च ,चांदनी चोक ,sbi चौक,जयस्तंभ चौक से दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में सभा उपरांत बीजापुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दीया जाना तय हुआ है जिसमें शहर के सभी सनातनी बंधुओ से निवेदन है ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर बंद को सफल बनाएं एवं शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सच्चे भारतीय होने का फर्ज निभाएं।

सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल

Related Articles

Back to top button