CG – एक अच्छा लीडर समाज, संस्था और राष्ट्र के लिए दिशा देने वाला दीपक होता है – संजय पाण्डे

एक अच्छा लीडर समाज, संस्था और राष्ट्र के लिए दिशा देने वाला दीपक होता है – संजय पाण्डे
नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु सेमिनार आयोजित
महापौर संजय पाण्डे ने साझा किए अपने अनुभव
जगदलपुर। संस्कार द स्मार्ट स्कूल में आज ‘लीडरशिप’ विषय पर एक प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदलपुर महापौर संजय पाण्डे रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन एवं समाजसेवी विवेक जैन उपस्थित रहे। शाला परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना एवं उन्हें सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति सजग बनाना रहा। सेमिनार को संबोधित करते हुए महापौर संजय पाण्डे ने कहा हम सब यहां यह समझने आए हैं कि लीडरशिप क्या होती है। नेतृत्व करना केवल आदेश देना नहीं, बल्कि सेवा का अवसर और जिम्मेदारी निभाने का अवसर होता है। एक सच्चा लीडर वह होता है जो सभी को साथ लेकर टीम वर्क की भावना से कार्य करता है।
उन्होंने अपने छात्र जीवन की प्रेरणादायक यात्रा साझा करते हुए बताया कि उन्होंने किस प्रकार छात्र राजनीति से अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की और समय के साथ समाज व जनसेवा के प्रति समर्पित होते गए। उन्होंने बताया कि वह बचपन से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े और छात्र जीवन में दो बार निर्वाचित अध्यक्ष बने साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़े रहे। आज वह जो कुछ भी हैं संघ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कारण है।
जहां उन्होंने सीखा देश प्रथम, देश के प्रति उनका स्पष्ट दृष्टिकोण। पिछड़े हुए लोगों की सेवा करना और सच को सच और गलत को गलत निर्णय लेने की क्षमता। उन्होंने बताया की पश्चिम बंगाल का तीन बीघा क्षेत्र जब बांग्लादेश को सौपा जा रहा था तो देशव्यापी इस आंदोलन का छत्तीसगढ़ में उन्होंने नेतृत्व किया और उन्हें जेल भी जाना पड़ा। इसी प्रकार कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक पर तिरंगा फहराने जब सारे देश के युवा उधमपुर में एकत्रित हुए तो वहां पर भी गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा आज हमारा भारत देश वैश्विक मंच पर अग्रणी भूमिका निभा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति कर रहा है। मैं स्वयं उनके विचारों और कार्यशैली से प्रेरित होकर समाज और संस्था के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर रहा हूं।
इस अवसर पर शाला के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नवीन भावसार ने कहा 1300 बच्चे यहां अध्ययनरत है और भारतीय संस्कृति के अनुसार उन्हें यहां शिक्षा दी जाती है। स्कूल में लीडरशिप विकास के तहत सभी बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
इस अवसर पर संस्थापिका सुमन भावसार, प्राचार्य एनी पॉल, व्यवस्थापक एलेक्स मेथ्यू, शिवांगी भूरा, हेमलता, हिना झा, वी. श्रुति सहित सभी शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे। समापन पर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और छात्रों को लीडर बनने हेतु प्रेरित किया गया।