भीलवाड़ा होगा टीबी मुक्त: डॉ. गोस्वामी
भीलवाड़ा। जिला स्वास्थ्य समिति एवं इन्डियन रेडक्रास सोसायटी भीलवाड़ा के सयुंक्त तत्वाधान मे आयोजित टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर जिले के सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा अधिकारी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा अधिकारी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला क्षयरोग अधिकारी सहित सभी चिकित्सकों की बैठक आईएमए हाल महात्मा गॉंधी चिकित्सालय परिसर में आयोजित की गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पदेन सदस्य जिला स्वास्थ्य समिति एवं रेडक्रास के जिला सचिव रमेश मून्दड़ा ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान को लेकर भीलवाड़ा जिला वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त हो इसके लिए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी. पी. गोस्वामी ने जिलें के हर स्वास्थ्य अधिकारी एंव डाक्टर को जिलें मे सभी 4000 टीबी मरीजों के पास कार्य योजना को लेकर पहूचनां होगा ओर स्थानीय लोगों से सहयोग लेते हुए भीलवाड़ा जिलें को 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित करना होगा। इसके लिए जिलें के सभी अधिकारियों को मिटींग के द्वारा टीबी मरीजों को पहचान कर क्षेत्र वाईज बाटं कर उन्हें पोषण किट उपलब्ध करवा कर डाइरेक्ट फंड ट्रांसफर (डीएफटी) स्कीम से जोड़ना होगा जिससे उनके खाते में सीधी राशि जमा की जा सके। इस अवसर पर उपस्थित सभी टीबी मरीजों को भी जिलें के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा पोषण किट उपलब्ध कराया जाकर एक पहल के रूप में जिलें भर की शुरुआत इन्डियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा की गई।