छत्तीसगढ़
CG – छात्रा की मौत : करंट लगने से 6वीं कक्षा की छात्रा की मौत, ऐसे हुई हादसे की शिकार, परिवार में पसरा मातम….

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां 6वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद छात्रा को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों नेके में आ गई और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे सिम्स अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।