CG – हर संभव फाऊंडेशन की मातृ शक्तियों ने सीमा पर तैनात सैनिक भाइयों के लिए राखी भेज कर स्नेह आशीर्वाद दिया…

रायपुर। हर संभव फाऊंडेशन की मातृ शक्तियों ने सीमा पर तैनात सैनिक भाइयों के लिए राखी भेज कर स्नेह आशीर्वाद दिया। सभी महिलाएं हरा परिधान हरि साड़ी हरी चूड़ियां और हरा भरा श्रृंगार में सज धज कर आई थी गेम में भी हरी चूड़ियों का गेम रखा गया सभी महिलाएं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और माहौल बहुत ही खुशनुमा हो गया गेम काफी मजेदार रहा प्रकृति एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने का सभी महिलाओं ने संकल्प लिया एवं सभी महिलाएं एक पौधा अपने घर में सावन में लगाकर फोटो खींचकर भी देने का वादा किया।
संस्था के अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी संरक्षक सीमा छाबड़ा सचिव प्रीति मिश्रा कोषाध्यक्ष ममता गुप्ता डॉ. रुना शर्मा डॉ प्रीति उपाध्याय रेवती सिंह नीलू वर्मा अदिति अग्निहोत्री प्रीति चौहान गुरदीप पूजा अर्चना शर्मा श्वेता घुरूई महक अंदानी पूजा जुमरानी मान्य जुमरानी रश्मि साहिबी निधि तुरकर रागनी गोगिया दीपाली दुबे मंजू मिश्रा प्रीति तिवारी राधा रानी श्रीवास प्रेमलता त्रिवेदी तृप्ति सक्सेना सरिता झा भारती शुक्लाआदि महिलाएं सम्मिलित रहे।