छत्तीसगढ़जिला समाचार
ख़राब सड़क और बिना सेफ्टी दिवाल के पुलिया के मरम्मत के लिए SECL उपक्षेत्रीय प्रबंधक को पार्षद अश्वनी मिश्रा ने लिखा पत्र……
नयाभारत कोरबा जिले के नवगठित नगर पालिका परिषद बाॅंकीमोंगरा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 13 कटाईनार -01 स्थित संजय पान ठेला के पास खराब सड़क और दोनों तरफ बिना दीवार के पुलिया की जर्जर स्थिति को अवगत कराने और मरम्मत कार्य व पुलिया का दीवार को बनवाने कि मांग करते हुए पार्षद मिश्रा ने उपक्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिखाते हुए बताया है जिसकी मरम्मत की अति शीघ्र आवश्यकता है।
खराब सड़क और बिना दीवार के पुलिया के कारण पूर्व में अनेक प्रकार की घटनाएं भी होचुकी है उपक्षेत्रीय प्रबंधक का ध्यानाकर्षित कराते हुए पत्र में मिश्रा ने कहा है कि यहां से गुजरने वाले राहगीरों पर हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है,कोई अप्रिय घटना होने से पहले ही इस समस्या के निराकरण किया जाना चाहिए।