छत्तीसगढ़

CG छुट्टी ब्रेकिंग : कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित, इस कारण बंद रहेंगे स्कूल…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भीषण बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर है तो कई जगहों से बाढ़ की वजह से मौतों का मामला भी सामने आया है। मौसम एक इस मिजाज के बीच स्कूली बच्चों की सुरक्षा की चुनौती भी प्रशासन के सामने है। लिहाजा कई जगहों पर स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। बलरामपुर जिले में हालात को देखते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। वहीं डोंगरगढ़ में भी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गयी है।

डोंगरगढ़ के कालकापारा, वार्ड नंबर 02, टिकरापारा सहित कई निचले इलाकों में सड़कों पर बारिश का पानी भर गया है। भारी बारिश के कारण स्कूलों में पढ़ाई भी बाधित हो रही है। कई स्थानों पर सुरक्षा के मद्देनज़र स्कूल बंद कर दिए गए हैं, जिससे बच्चों और अभिभावकों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन बारिश की मार से जनजीवन अभी भी बेहाल है।

Related Articles

Back to top button