छत्तीसगढ़

CG – कारगिल विजय दिवस पर हायर सेकेंडरी स्कूल तितीरगांव में हुआ कार्यक्रम…

कारगिल विजय दिवस पर हायर सेकेंडरी स्कूल तितीरगांव में हुआ कार्यक्रम

भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद करने का दिन : प्राचार्य, वंदना भदोरिया

रास्ते में दिखे हर सैनिकों का सम्मान करें : गजेंद्र श्रीवास्तव वरिष्ठ व्याख्याता

जगदलपुर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी मध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल तीतीरगांव में हुआ आयोजन। सर्वप्रथम कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी परमेश्वरी कश्यप तथा कुमारी बिंदेश्वरी बघेल के द्वारा कारगिल विजय दिवस पर अपना भाषण प्रस्तुत किया गया।

उसके पश्चात संस्था की व्याख्याता खुशबू चेरपा के निर्देशन में कुमारी नंदिनी व साथी ने मिलकर भारतीय सैनिकों के सम्मान में आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी जिसमें प्रथम कुमारी लालिमा बघेल द्वितीय कुमारी ईशानी रही।

संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता गजेंद्र श्रीवास्तव ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कहा कि यह दिवस केवल एक तिथि नहीं बल्कि भारत और भारतीय सैनिकों के गौरव, साहस, शौर्य और बलिदान की अमिट गाथा है । इस गाथा को युगों युगों तक हमारे वर्तमान और आने वाली पीढियां को बताना आवश्यक है। तथा रास्ते में यदि कहीं भी भारतीय सैनिक दिखे तो उनके सम्मान में उन्हें सेल्यूट करना चाहिए।

संस्था की प्राचार्य वंदना भदोरिया ने इस अवसर पर कहा कि यह दिन हमें हमारे सैनिकों के बलिदान को याद करने का दिन है जिसे हर भारतीयों को नहीं भूलना चाहिए कि किस तरह हमारे जांबाज सैनिक विपरीत परिस्थितियों से लड़कर हमारे सरहद की रक्षा कर रहे हैं तभी हम चैन से सो पा रहे हैं।

आज के कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्रीमती खुशबू चेयरपा के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर संस्था की वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती सावित्री कश्यप, पुष्प लता मसीह, रितु सिंह, सरिता कश्यप, चंद्रिका सिंह राज ,कुमारी रूपा यादव, बेबी रानी महापात्र, निशा गौतम, निशा भदोरिया, अपर्णा राजपूत, डिकेश साहू, अजय मरकाम ,अभिषेक सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button