CG – घर के सामने ख़डी बाइक ले उड़े अज्ञात चोर मामला दर्ज जाँच में जुटी पुलिस पढ़े पूरी ख़बर
महासमुंद जिले के सरायपाली के थाना सिंघोडा में मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज हुआ है। थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने जानकारी दी कि प्रार्थी महादेव सिदार पिता स्व.भागीरथी सिदार (उम्र 45 वर्ष),निवासी ग्राम परसकोल,थाना सिंघोडा,जिला महासमुंद ने 25 जुलाई 2025 को थाना उपस्थित होकर अज्ञात चोर द्वारा उसकी मोटरसाइकिल चोरी होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थी ने बताया कि दिनांक 24/07/2025 की रात करीब 09:00 बजे उसने अपनी एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 13 AT 2901),कीमति लगभग ₹20,000 अपने घर के सामने खड़ी की थी। अगले दिन सुबह 07:00 बजे उसने देखा कि उसकी मोटरसाइकिल वहां नहीं थी। आसपास खोजबीन करने और ग्रामीणों तरुण पटेल,राहुल नायक एवं ओमप्रकाश नायक की मदद से पता करने पर भी वाहन का कोई सुराग नहीं मिला। आवेदन के अवलोकन पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत पाया गया, जिसके बाद थाना सिंघोडा पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।