CG – सरकारी नौकरी : उच्च शिक्षा विभाग में इन पदों पर होगी भर्ती, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने दस्तावेज सत्यापन की तारीख की घोषित…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग में होने होने वाली 137 पदों की भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने दस्तावेजों के सत्यापन की तारीख घोषित कर दी है। रिक्त पदों की पूर्ती के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन 19 अगस्त से 22 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा।
137 पदों की पूर्ति
उच्च शिक्षा विभाग के अतंर्गत प्राध्यापक (विषय- सूचना प्रौद्योगिकी, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, कम्प्यूटर साइंस, वाणिज्य एवं राजनीति शास्त्र) के विज्ञापित 05 विषयों के कुल 137 पदों की पूर्ति हेतु अभ्यर्थियों का सीधे दस्तावेज सत्यापन दिनांक 19.08.2025 से 22.09.2025 तक आयोजित किया जायेगा।
402 अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन निर्धारित
उपरोक्त पद हेतु कुल 402 अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन निर्धारित तिथि को प्रथम पाली पूर्वान्ह 10:00 बजे एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02.00 बजे किया जायेगा। दस्तावेजों के सत्यापन में अनुपस्थित एवं अनर्ह पाए जाने पर उक्त अभ्यर्थियों को आगामी भर्ती संबंधी प्रक्रिया में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
अभ्यर्थी के पास आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हताओं का “प्रमाण-पत्र” ऑनलाईन आवेदन करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि अथवा उसके पूर्व प्राप्त कर लिया होना चाहिए। ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद की तिथि को जारी की गई शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हताओं के प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे।
इस संबंध में शैक्षणिक दस्तावेजों / अनुभव / स्थायी जाति/निवास/आय/ निःशक्तजन प्रमाण पत्र/ पहचान पत्र/अन्य प्रमाण पत्रों के मूल प्रति तथा एक-एक सत्यापित अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करें। आवश्यक शैक्षणिक अर्हता/अन्य प्रमाण पत्रों की कमी होने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी समाप्त कर दी जायेगी एवं इस संबंध में कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।