CG – मस्तूरी में एलएसयू के तत्वाधान में स्कूली छात्र सूरज केंवट सरसेनी की संदिग्ध मौत क़ो लेकर एसडीओपी क़ो सौपा गया ज्ञापन क्या हैं इनकी मांग जानें पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकास खण्ड के ग्राम सरसेनी में कुछ दिनों पहले एक स्कूली छात्र सूरज केंवट की मौत हो गई थी पर परिवार और समाज वाले आरोप लगा रहें है की ये हत्या है जिसकी जाँच होनी चाहिए इसी क़ो लेकर दिनांक 25,07,25 एलएसयू के नेतृत्व में भारी भीड़ नें मस्तूरी में प्रदर्शन किया और एसडीओपी मोहले के समझाइस के बाद अपना प्रदर्शन समाप्त किया उन्होंने ज्ञापन भी सौपा जिसमे उनकी कुछ मांगे है…
(1) पुलिस चौकी मल्हार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ निवासी 17 वर्षी स्कूली छात्र सूरज केंवट की मौत आशंकित हत्या से हुई है जिसे अपराधियों ने अपराध छिपाने की घटना बताने का षड्यंत्र रचा है।
(2) छात्र सूरज केंवट का फांसी लगाने का दृश्य को देखने से स्पष्ट हो जाता है कि मृतक का घुटनों के बल खड़ा शव आत्महत्या का नहीं हो सकता यह हत्या को आत्महत्या दिखाने का असफल कोशिश ही है मृतक के साथ उस दिन जिन लोगों ने सांघातिक मार पीट किया है उनका नामजदगी रिपोर्ट मृतक के परिजनों नें पुलिस क़ो बताया है पर कार्रवाई नहीं हुई है।
(3) इस घटनाक्रम पर मृतक के परिजनों ने महोदय को पूर्व में उपयुक्त जांच करने का आवेदन किया है लेकिन अभी तक इस दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं हुई है इससे मृतक के परिजनों एवं कानून का राज चाहने वालों के बीच दुख या क्षोभ ब्याप्त है अतः इस संदर्भित सभा प्रदर्शन में उपस्थित जन यह मांग करते हैं कि इस मामले में त्वरित गति से सूक्ष्म सीआईडी जांच किया जाए।
पुलिस नें केंवट समाज और एल एस यू क़ो आश्वासन दिया है की इस मामले में जाँच होंगी और अगर कोई दोषी पाया गया तो उन पर कड़ी कार्रवाई भी किया जाएगा हालांकि जाँच के बाद हीं पता चलेगा की स्कूली छात्र सूरज केंवट की मौत कैसे हुई क्या सच में इसके पीछे कोई था?