जी आर ए इंटरनेशनल स्कूल ,जूनाडीह, लखनपुर में ग्रीन डे का हुआ आयोजन, किया पौधा रोपण।
Green Day was organized in GRA International School, Junadih, Lakhanpur and tree plantation was done.
नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा:–
जी आर ए इंटरनेशनल स्कूल ,जूनाडीह, लखनपुर में ग्रीन डे का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव अजीत अग्रवाल और कोषाध्यक्ष श्रीमती मितु अग्रवाल ,प्राचार्य रवि चौबे एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाना था।
विद्यालय के सचिव अजीत अग्रवाल ने कहा, “ग्रीन डे का आयोजन हमें पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी की याद दिलाता है। हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए।”
विद्यालय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक पौधारोपण में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
*कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:*
– पौधारोपण कार्यक्रम
– पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर चर्चा
– छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास
विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। सचिव और कोषाध्यक्ष ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव और मार्गदर्शन प्रदान किए।
धन्यवाद
जी आर ए इंटरनेशनल स्कूल
जुनाडीह , लखनपुर