छत्तीसगढ़

CG Weather Update- छत्तीसगढ़ में मौसम का अलर्ट: फिर बिगड़ने वाला है मिजाज, जमकर बरसेंगे बादल… अगले दो दिन भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी….

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम (CG Mausam) का मिजाज बदला हुआ है। छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। लेकिन मौसम का मिजाज और भी ज्यादा बिगड़ने वाला है। क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने 27 जुलाई और 28 जुलाई को अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ ही भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग (IMD) ने आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना जताई है।

आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, झारखंड में एक अवदाब बना हुआ है। जो कि अभी पेंड्रा रोड से लगभग 60 किलोमीटर उत्तर पूर्व स्थित है। जिसका असर प्रदेश में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि छत्तीसगढ़ के एक दो जगहों पर अगले दो दिन हल्कि से मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। इतना ही नहीं इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना जताई गई है।

कहां कितनी बारिश

मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों की माने तो 1 जून 2025 से अब तक छत्तीसगढ़ में 543.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बलरामपुर जिले में और सबसे कम बेमेतरा जिलें में हुई है। वहीं बात करें अगर तापमान की तो पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 27.0 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसी तरह चलिए जानते हैं अन्य जिलों का तापमना

  • दुर्ग- अधिकतम 28.8 और न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री
  • बिलासपुर- अधिकतम 28.6 और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री
  • जगदलपुर- अधिकतम 25 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री
  • पेंड्रारोड- अधिकतम 27 और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री
  • अंबिकापुर- अधिकतम 27.3 और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री

रायपुर में नेशनल हाईवे जाम

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बारिश का कहर देखने को मिला है, जहां के कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया। जिसके कारण लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। कुशालपुर स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में जलभराव की स्थिति बन गई थी, जिससे नाराज लोगों ने शनिवार को नेशनल हाईवे को ही जाम कर दिया। जिसके कारण नेशनल हाईवे पर कई देर तक वाहनों के पहिए थमे रहे।

नाले में बहा युवक

दुर्ग जिलें में भी बारिश का कहर देखने को मिल है, जहां के नदी नाले उफान पर आ गए हैं। इसी बीच शनिवार को एक युवक कुम्हारी थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहा नाले में बह गया। बताया जा रहा है कि युवक बाढ़ में फंसे लोगों के बचाने के लिए कुदा था, लेकिन उस बाढ़ में वह खुद ही बह गया। फिलहाल अभी तक युवक का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। SDRF की टीम तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button