छत्तीसगढ़

CG Crime News: बेटी से छेड़खानी पर मां ने लगाई फटकार, युवक ने कुल्हाड़ी मारकर की महिला की हत्या….

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हत्या का एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने महिला की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। हत्या की वजह सिर्फ ये थी कि महिला ने उसे डांट दिया था, क्योंकि वह उसकी बेटी के साथ छेड़खानी कर रहा था। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

आरोपी ने निकाला पुराना खुन्नस

यह पूरा मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। मृतका के पति कृष्णा राउत (47) ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बेटी प्रीति राउत की शादी कुरूशलेंगा में हुई है। लगभग 20 दिन पहले उसकी बेटी अपने पति के साथ मायके आई थी और मां के साथ रथ देखने गई थी। तभी नवागांव का रहने वाला कुलेश्वर यादव (21) उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करने लगा, जिसकी भनक प्रीति की मां को लग गई थी। जिसके बाद उसने इसका विरोध करते हुए कुलेश्वर यादव को जमकर डांट दिया। तब दोनों परिवार के बीच बात बन गई थी। इस दौरान कुलेश्वर यादव के पिता ने उनसे माफी भी मांगी थी, लेकिन वह खुन्नस में था

ऐसे दिया घटना को

वहीं शुक्रवार को प्रीति की मां उपरवारा से घर लौट रही थी तो घात लगाए कुलेश्वर यादव ने उसके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में वह बुरी तरह से जख्मी होकर गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। इस मामले की जानकारी जब मृतका के पति को लगी तो उसने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

मामले की जांच जारी

वहीं इस मामले में DSP सुशान्तो बनर्जी ने कहा कि महिला के हत्या की जांच पुलिस कर रही है। मृतका के पति कृष्णा राउत की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button