छत्तीसगढ़

CG- प्रार्थना की आड़ में चल रहा था ये घिनौना खेल, जबरन कराया जा रहा था ये काम, मौके पर पहुंची पुलिस, रंगे हाथ आरोपी गिरफ्तार…..

मुंगेली। जिले के मंजगांव पारा तिलक वार्ड क्रमांक 17 में धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी बद्री साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी एक मकान में हिन्दु समाज के लोगों को इकट्ठा कर उनका धर्म परिवर्तन कर रहा था। पुलिस को शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंचकर चंगाई सभा को बंद करवाये और आरोपी बद्री साहू को गिरफ्तार किया गया।

दरअसल, प्रार्थी यशंवत सिंह परिहार 45 साल ने सिटी कोतवाली मुंगेली में लिखित आवेदन पेश किया था। शिकातय में बताया था कि मजगांव पारा तिलक वार्ड मुंगेली में सुनील कुमार लाल के मकान में हिन्दु समाज के लोगों को इकट्ठा कर बद्री साहू निवासी सारंगपुर कबीरधाम के द्वारा धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। आरोपी युवक हिन्दु परिवार के लोगों को ईसाई धर्म की प्रार्थना करा कर उन्हें बोल रहा था कि ईसाई धर्म लो, तुम्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। तुम्हारे देवी-देवता कुछ नहीं कर पाते। प्रभु येशु कल्याण का रास्ता है, तुम्हारा हिन्दु धर्म बेकार है। इस तरह से लोगों को बहका कर उनका धर्म परिवर्तन कर रहा था।

शिकायतकर्ता की लिखित शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुये मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों का धर्म परिवर्तन करते आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी बद्री साहू के खिलााफ अपराध कमांक 338/2025 धारा 299 बी0एन0एस एवं छ०ग० धर्म स्वातंत्रय अधिनियम 1968 की धारा 4 के तहत पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

Related Articles

Back to top button