छत्तीसगढ़

CG – सहेली ज्वेलर्स सदर में एक रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें तंबोला हाजी और अन्य गेम रखे गए थे हरियाली थीम पर पूरा प्रोग्राम पर किया गया…

रायपुर। सहेली ज्वेलर्स सदर में एक रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें तंबोला हाजी और अन्य गेम रखे गए थे हरियाली थीम पर पूरा प्रोग्राम पर किया गया था सारी महिलाएं ग्रीन ड्रेस पहनकर आये थे सॉन्ग बूमेन पावर क्लब के काफी मेंबर सहेली ज्वेलर्स के प्रोग्राम में भाग लिया और बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

सटांग वूमेन पावर क्लब की संस्थापिका नीता थापा देबी, सुषमा काले, स्मिता धानी साहू, भूषण साहू ,शीतल मार्को, रूपा चौधरी ,स्वाति पांडा और अन्य से लोगों ने इसमें भाग लिया और सभी सहेली ज्वेलरी के आभूषण पहन कर कैट बोट का आयोजन किया गया था तो वहीं सविता गुप्ता ने अपनी मीठी मीठी बातों ने व जजमेंट करके समा बांधा।

Related Articles

Back to top button