CG जगदलपुर : संसाधन नहीं तो काम नहीं” सहित 17 सूत्रीय मांगों पर समस्त तहसीलदारों / नायब तहसीलदारों का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन…

CG जगदलपुर : संसाधन नहीं तो काम नहीं” सहित 17 सूत्रीय मांगों पर समस्त तहसीलदारों / नायब तहसीलदारों का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन…
तहसीलदारों का बड़ा कदम, कल से पूरे प्रदेश में आंदोलन शुरू…
नया भारत डेस्क। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ की 17 सूत्रीय मांगों को लेकर आज 29 जुलाई से तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने राज्यव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया है। “संसाधन नहीं तो काम नहीं” के नारे के साथ तहसील कार्यालयों में काम ठप कर विरोध शुरू किया गया है।
इसी कड़ी में जगदलपुर के मंडी प्रदर्शन स्थल पर बस्तर जिले के सभी तहसीलदार उपस्थित रहे, जहां एकजुट होकर सरकार से संसाधनों की मांग दोहराई गई। संघ की प्रमुख मांगों में स्टाफ की नियुक्ति, शासकीय वाहन, ग्रेड पे सुधार, सुरक्षा व्यवस्था, और न्यायिक संरक्षण शामिल हैं।
यदि मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो 30 जुलाई को राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय धरना होगा, और आगे अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी गई है।