छत्तीसगढ़
CG – गार्बेज क्लिनिक, बोधघाट सेन्टर में स्वच्छता दीदियों को रेनकोट का वितरण किया गया…

गार्बेज क्लिनिक, बोधघाट सेन्टर में आज स्वच्छता दीदियों को रेनकोट का वितरण किया गया।
जगदलपुर। इस अवसर पर महापौर संजय पाण्डे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पाणिग्रही, लक्ष्मण झा, पार्षद खगेंद्र ठाकुर, वार्डवासी एचबी सिंह, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत श्रीवास, रुपेश बीजोरा, दरोगा दामोदर कुमार उपस्थित रहे।