CG – सूरजपुर पुलिस की पहल : रेडियम कॉलर रोकेगा सड़क हादसे, यातायात पुलिस ने मवेशियों के गले पहनाई सुरक्षा पट्टा रेडियम कॉलर…

सूरजपुर पुलिस की पहल : रेडियम कॉलर रोकेगा सड़क हादसे, यातायात पुलिस ने मवेशियों के गले पहनाई सुरक्षा पट्टा रेडियम कॉलर।
सूरजपुर। सड़कों पर बैठे आवारा मवेशियों की वजह से कई बार सड़क हादसों का डर बना रहता है। जिसमें वाहन चालक के साथ ही गौवंश सड़क हादसे का शिकार हो जाते है। ऐसे में सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने यातायात पुलिस को गौवंश के गले में रेडियम कॉलर पट्टी पहनाने के निर्देश दिए थे, जिसके परिपालन में यातायात पुलिस के द्वारा दिनांक 21 से 27.07.2025 के मध्य एनएच-43 सहित विभिन्न मार्गो में विचरण कर रहे 150 गौवंश के गले में रेडियम युक्त कॉलर पट्टी बांधी गई है ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने बताया कि आए दिन इस तरह की बात सुनने को मिलती है कि सड़कों पर बैठे मवेशियों की वजह से सड़क हादसे हुए हैं। खासतौर पर रात के समय सड़कों पर बैठे मवेशी वाहन चालक को दिखाई नहीं देते जिसकी वजह से भी सड़क हादसे होते हैं। इसी को देखते हुए सूरजपुर पुलिस के द्वारा एक छोटी सी पहल की गई है।
उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस के अलावा जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा ऐसे मवेशी जो सड़कों पर बैठे रहते हैं उनके गले पर रेडियम कालर पहनाया जाएगा। जिससे रात में चलने वाले वाहन चालक दूर से देखकर समझ जाएंगे कि वहां पर मवेशी बैठा हुआ है। वाहन चालक सतर्क और सावधान होकर वहां से आसानी से निकल सकता है। ऐसा करने से सड़क हादसे में कमी लाई जा सकती है।