छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला

CG:छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा द्वारा जिला न्यायालय,कबीरधाम कवर्धा तथा जिला न्यायालय, बेमेतरा का निरीक्षण किया गया

निरीक्षण

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:आज 2अगस्त को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हाद्वारा जिला न्यायालय,कबीरधाम कवर्धा तथा जिला न्यायालय, बेमेतरा का निरीक्षण किया गया माननीय मुख्य न्यायाधीश द्वारा जिला न्यायालय, कबीरधाम कवर्धा के निरीक्षण के दौरान जिला न्यायालय भवन के प्रत्येक कक्ष का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को भवन के उचित रखरखाव हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। उपस्थित अधिकारियों को न्यायालय भवन की साफ-सफाई हेतु भी निर्देशित किया गया। न्यायालय में उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा उनका अभिवादन किया गया। माननीय मुख्य न्यायाधीश द्वारा अधिवक्ताओं से चर्चा की गई इसके उपरांत माननीय मुख्य न्यायाधीश द्वारा जिला न्यायालय, बेमेतरा का भी भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में यह पाया गया कि जिला न्यायालय बेमेतरा के पूर्व निरीक्षण के दौरान जो कमियां व समस्याएं पायी गयी थीं उनको दूर करने के प्रयास किये गये हैं। उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा माननीय मुख्य न्यायाधीश से सौजन्य मुलाकात की गई माननीय मुख्य न्यायाधीश द्वारा जिला न्यायालय बेमेतरा के निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया गया तथा लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर्स को शीघ्र निर्माण के साथ ही उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के समय उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल मनीष कुमार ठाकुर, जिला कबीरधाम कवर्धा व बेमेतरा के न्यायिक अधिकारीगण, संयुक्त रजिस्ट्रार सह पीपीएस एम.वी.एल.एन. सुब्रहमन्यम तथा प्रोटोकॉल ऑफिसर आर.एस. नेगी उपस्थित रहे। विदित हो कि माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा साहब राज्य के समस्त जिला न्यायालयों का निरंतर निरीक्षण कर न्यायिक व्यवस्थाओं में सुधार व विकास हेतु निरंतर प्रयासरत् हैं जिसके फलस्वरूप न्यायिक व्यवस्था में आमूलचूल सकारात्मक परिवर्तन भी देखने को मिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button