छत्तीसगढ़

CG – जुलाई माह का वेतन अब तक नहीं मिला, शिक्षकों में आक्रोश — विकासखंड बस्तर में लापरवाही चरम पर…

जुलाई माह का वेतन अब तक नहीं मिला, शिक्षकों में आक्रोश — विकासखंड बस्तर में लापरवाही चरम पर

जगदलपुर। विकासखंड बस्तर में शिक्षकों को जुलाई माह का वेतन 3 अगस्त तक नहीं मिलने से भारी नाराजगी देखी जा रही है। यह स्थिति तब है जब कार्यालय में पर्याप्त स्टाफ मौजूद है, इसके बावजूद वेतन भुगतान में लगातार विलंब होना चिंता का विषय बन गया है।

शिक्षकों का कहना है कि अधिकांश शिक्षक बैंक से लोन लेकर EMI भरते हैं, जिसकी कटौती की तिथि हर माह की 1 तारीख निर्धारित रहती है। समय पर वेतन नहीं मिलने से उन्हें न केवल मानसिक तनाव झेलना पड़ता है, बल्कि अतिरिक्त चार्ज और पेनाल्टी भी देनी पड़ती है।

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बस्तर संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने इस पूरे मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जब कार्यालय में पर्याप्त कर्मचारी कार्यरत हैं, तो वेतन वितरण में देरी किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।कार्यालय द्वारा जुलाई माह में शिक्षकों के इंक्रीमेंट का बहाना बनाया जा रहा है।जबकि इंक्रीमेंट पूरे छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का लगा है न कि केवल बस्तर विकासखंड के शिक्षकों का जो कि विलंब का कारण बने।तथा शासन स्तर से और जिला कोषालय से भी स्पष्ट निर्देश है कि कर्मचारियों के वेतन बिल माह के 25 तारीख के पूर्व कोषालय में जमा होना चाहिए।

गजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में शीघ्र ही जिला कलेक्टर से शिकायत की जाएगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक ओर जहां शिक्षकों को मामूली कारणों से नोटिस देकर परेशान किया जा रहा है, वहीं उनके वेतन भुगतान की कोई चिंता नहीं की जा रही।

शिक्षकों ने यह भी कहा कि यदि समय पर वेतन नहीं मिला, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। सभी की मांग है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो और भविष्य में वेतन भुगतान समयसीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए।

Related Articles

Back to top button