CG – रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमित जायसवाल ने ली पत्रकारवार्ता…

रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमित जायसवाल ने ली पत्रकारवार्ता
50,000 पौधे लगाने और प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का लिया संकल्प
जगदलपुर। रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमित जायसवाल ने रविवार को होटल अविनाश इंटरनेशनल मे पत्रकारों से चर्चा करते हुए क्लब की आगामी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 50,000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके।
गवर्नर जायसवाल ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया जाएगा, जिसमें जनता को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा स्कूलों में जन जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति संवेदनशील बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्लब का विशेष फोकस स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में रहेगा। ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों तथा शिक्षा सामग्री वितरण के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों को लाभ पहुंचाया जाएगा।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने सभी नागरिकों से इन अभियानों में भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
इस पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से रोटरी अध्यक्ष राहुल जैन, असिस्टेंट गवर्नर कमल शेट्टी, पूर्व अध्यक्ष नवीन भावसार, सह सचिव अभिषेक मद्दी, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर संग्राम सिंह राणा उपस्थित रहे।