राजस्थान

सावन मास में निकाली भव्य कांवड़ यात्रा, शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक

भीलवाड़ा। सावन के पावन महीने के अवसर पर श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर (सालासर धाम) शास्त्रीनगर के तत्वाधान में एक भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने हिस्सा लिया और ‘बोल बम’ के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। मंदिर के पुजारी सौरभ व दीपक शर्मा ने बताया कि यह कांवड़ यात्रा हरनी महादेव से शुरू होकर श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर सालासर धाम तक संपन्न हुई। मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर सभी कांवड़ियों ने विधि-विधान से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और सुख-शांति की कामना की। वहीं रुद्राक्ष का भी वितरण किया गया। यात्रा के दौरान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मिलकर कांवड़ियों के लिए सुगम रास्ता सुनिश्चित किया। विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने रास्ते में यात्रा का स्वागत किया गया। क्षेत्रवासियों ने शिवभक्तों की भक्ति की सराहना की। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे समाज में एकता और भाईचारे का भी संदेश देती है। इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस अवसर पर सरंक्षक लक्ष्मण सिंह पोखरना, अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप काकरिया, सचिव मनीष सोमानी, सह सचिव रतन सिंह नेगी, मुकेश नागदा, रविंद्र सिंह जुनेजा, सितेंद्र सिंह जुनेजा, पंडित अतुल, राकेश सोमानी, नारायण सोमानी, हनुमान माथुर, सौरभ महेश्वरी, गौरव माहेश्वरी, चंदन कुमार जीनगर, छोटू नागदा, हर्षित दवे, सागर खोईवाल, हिम्मत बना, राजकुमार जेठानी, पोम्पी जेठानी, आयुष आचार्य, दिलीप कुमार मोतियानी, हर्ष अग्रवाल, रामलाल सेन, राजेश लालवानी, प्रकाश सेन सहित सालासर बालाजी सेवा समिति के सदस्य, सालासर महिला मंडल व भक्तजन उपस्थित रहे।

Pankaj Adwani

अपने क्षेत्र से समाचार संबंधी सूचना देने के लिए संपर्क करें। संपर्क सूत्र- पंकज आडवाणी भीलवाड़ा, (राज.)। 9001999191

Related Articles

Back to top button