छत्तीसगढ़

CG – जेल में मनेगी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की राखी, फिर बढ़ी इतने दिनों के लिए रिमांड, अब इस दिन होगी सुनवाई…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को रायपुर कोर्ट ने दोबारा 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह फैसला आज उनकी पहली न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने पर सुनवाई के दौरान लिया गया। अब अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी।

जमानत याचिका भी ख़ारिज

इससे पहले चैतन्य बघेल ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका लगाई गई थी। सुको इस याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट हाई कोर्ट में फ्रेश पीटीशियन लगाने के निर्देश दिए हैं। चैतन्य बघेल की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया था कि, न तो उनका नाम शराब घोटाले की ईडी एफआईआर में है और न ही किसी के बयान में उनका उल्लेख किया गया है। इसके बावजूद राजनीतिक द्वेष के तहत उनकी गिरफ्तारी की गई है।

आपको बता दे कि चैतन्य बघेल वर्तमान में ईडी ने गिरफ्तार किया था और लंबी पुछताछ के बाद से ईडी की ज्यूडिशियल रिमांड पर रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है।

Related Articles

Back to top button