छत्तीसगढ़

CG – जगदलपुर मुस्लिम समाज ने कलेक्टर से मिलकर रखी समाज के बायलाज के अनुसार जल्द चुनाव कराने की मांग…

जगदलपुर मुस्लिम समाज ने कलेक्टर से मिलकर रखी समाज के बायलाज के अनुसार जल्द चुनाव कराने की मांग

जगदलपुर। जगदलपुर मुस्लिम समाज ने आज बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहु़ंच कर मुस्लिम समाज के बायलाज के अनुसार जगदलपुर अंजुमन इस्लामिया कमेटी का लोकतांत्रिक प्रणाली से चुनाव कराने की मांग रखी,समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने अपर कलेक्टर से मिलकर समाज की जल्द से जल्द चुनाव कराने कहते हुए बताया कि जगदलपुर अंजुमन इस्लामिया कमेटी वक्फ बोर्ड के अंतर्गत आने वाली संस्था नहीं है,जगदलपुर में अंजुमन की कोई प्रापर्टी वक्फ बोर्ड के नियमानुसार वक्फ बोर्ड के अंतर्गत नहीं आती,जगदलपुर में जो जमीन जायदाद मुस्लिम समाज के पास है वे ब्रिटिश सरकार के दौरान मस्जिद,कब्रिस्तान और ईदगाह हेतु आबंटित की गयी जमीनें हैं और इसके अतिरिक्त जो जमीनें हैं वे जगदलपुर के मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा इसाले सवाब के तौर पर जगदलपुर जमात को दान की गई जमीनें हैं जिसकी देखरेख जगदलपुर की आम जमात के मतदान द्वारा चुनी हुई कमेटी जिसे जगदलपुर अंजुमन इस्लामिया कमेटी कहा जाता है उसके द्वारा किया जाती है।

परंतु पिछले 8 महिने से पूर्व कमेटी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद वक्फ बोर्ड द्वारा चुनाव संपन्न कराने के नाम पर जगदलपुर मुस्लिम समाज को झांसे में लेकर एक प्रशासनिक एड्हाक कमेटी का गठन कर अंजुमन इस्लामिया कमेटी का चार्ज समाज के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में लिया गया है,एवं एड्हाक कमेटी को 3 माह में चुनाव कराने का आदेश वक्फ बोर्ड द्वारा दिया गया और एड्हाक कमेटी के द्वारा चार्ज लेने के दौरान जमात को 3 माह में चुनाव संपन्न कराकर नयी कमेटी देने का वादा किया तब से आज दिनांक तक एड्हाक कमेटी के द्वारा ना तो चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया और ना ही चुनाव कराने की किसी भी प्रक्रिया को संपन्न किया गया और तो और पूर्व कमेटी के हिसाब-किताब के नाम पर जबरन जगदलपुर अंजुमन पर अवैध रूप से कब्जा कर बैठ गई है और समाज को मनमाने ढंग से चलाने दबाव बना रही है,जिससे तंग आकर और जगदलपुर मुस्लिम समाज में एड्हाक कमेटी के द्वारा जबरन कब्जा और मनमानी के चलते गुस्से को देखते हुए और भविष्य की किसी भी अप्रिय घटना से बचने तथा समाज में लोकतंत्र की पुनः स्थापना कराने कलेक्टर से हस्तक्षेप करते हुए चुनाव संपन्न कराने की मांग की गई जिस पर जल्द संज्ञान लेते हुए चुनाव संपन्न कराने का आश्वासन अपर कलेक्टर ने दिया।

इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के वरिष्ठ और युवा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button