CG – पचपेड़ी व्यापारी संघ अध्यक्ष सुरेश खटकर के नेतृत्व में कलेक्टर क़ो ग्रामीणों व किसानों की इस समस्या क़ो दूर करने सौपा गया ज्ञापन पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//पचपेड़ी तहसील मुख्यालय में व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश खटकर की अगुवाई में बीते सोमवार को बिलासपुर कलेक्टर को संघ द्वारा आवेदन दिया गया जिसमें पचपेड़ी क्षेत्र के किसानों व जनता की समस्या को देखते हुए सप्ताह में एक दिन एसडीएम को पचपेड़ी में बैठने के लिए आदेश करने कलेक्टर बिलासपुर संजय अग्रवाल क़ो ज्ञापन सौपा गया व्यापारी संघ द्वारा लिखित आवेदन में बताया गया है कि पचपेड़ी तहसील जिला बिलासपुर जो की 68 ग्राम व 48 ग्राम पंचायत तीन राजस्व मंडल थाना स्कूल महाविद्यालय आईटीआई बैंक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़ी में संचालित है जहाँ के ग्रामीणों क़ो किसानों को अनुविभागीय कार्य के लिए मस्तूरी 50 से 60 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है जिसमें समय व धन दोनों अधिक खर्च होता है जिससे किसानों को अत्यंत समस्या होती है अतः इन सभी समस्याओ को देखते हुए मस्तूरी अनुविभागीय अधिकारी क़ो सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को तहसील पचपेड़ी में बैठने के लिए आदेश करने निवेदन किया गया।
ये रहें उपस्थित…
सुरेश खटकर अध्यक्ष ब्यापारी संघ पचपेड़ी रमेश सूर्यकांत उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता सतानन्द दिव्या रंजीत राय घनश्याम खूंटे मुकेश कांत ईश्वर महिलांगे आदि।