छत्तीसगढ़
CG – आस्था पर चोट : अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में की तोड़फोड़, शिवलिंग को खंडित कर फेंका, स्थानीय लोगों में आक्रोश…..

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां अज्ञात बदमाशों ने मंदिर तोड़फोड़ की घटना की है। मंदिर में शिवलिंग को खंडित कर फेंक दिया है। जिसके बाद अब स्थानीय लोग ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला भोरमदेव थाने के हरमो के सारंगढ़ का है। जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने मंदिर को नुकसान पहुंचाया है। बदमाशों ने मंदिर के शिवलिंग की प्रतिमा को खंडित कर दिया है और उसे फेंक दिया है।
घटना के बाद अब स्थानीय लोग और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।